1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Nov 2020 08:47:27 AM IST
- फ़ोटो
PATNA :इस्माइलपुर- हटिया ट्रेन के बी-3 कोच में सवार पटना के यात्री की मौत हो गई है. 60 साल के रिटायर बैंक कर्मी बीके शरण पटना से रांची जा ही थे. उनकी मौत हार्ट अटैक होने से बताई जा रही है.
शव को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया है. परिजनों की ओर से देर रात कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस बार में रेल डीएसपी ने बताया कि रात नौ बजे के करीब उन्हें अचानक सांस लेने में परेशानी हुई.
यह देख दूसरे यात्रियों ने उन्हें बर्थ पर लेटा दिया . ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद वह अचेत हो गए. यह देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और जीआरपी को सूचना दी. सूचना के बाद ट्रेन के चेकिंग स्टाफ समेत अन्य कर्मियों ने शव को नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी. बीकेशरण को रांच जाना जाना था. पत्नी के मुताबिक वह बिमार चल रहे थे.