पटना के सब्जीबाग में शरजील के छिपे होने की आशंका, छापेमारी करने पहुंची पुलिस

पटना के सब्जीबाग में शरजील के छिपे होने की आशंका, छापेमारी करने पहुंची पुलिस

PATNA : भड़काऊ भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पटना के सब्जीबाग में छिपा हो सकता है। इस आशंका के बाद पुलिस सब्जीबाग में छापेमारी करने पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने मिले इनपुट के मुताबिक भी शरजील का लास्ट लोकेशन पटना में ही मिला था।


पहले मिली जानकारी के मुताबिक भाषण के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई से भाग कर वो जहानाबाद पहुंचा था। हालांकि कल रात छापेमारी हुई तो वो भाग निकला।  पुलिस को शक है कि शरजील इमाम जहानाबाद या पटना में अपने किसी सगे संबंधी के पास छिपा है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शरजील इमाम को शनिवार को जहानाबाद में देखा गया था। शनिवार की देर रात दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जहानाबाद पहुंची थी। शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक जहानाबाद शहर के जाफर गंज, गडरिया खंड समेत कई जगहों पर दिल्ली और जहानाबाद पुलिस ने शरजील की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। जहानाबाद स्टेशन और बस स्टैंड के पास भी उसकी तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


पुलिस को शक है कि शऱजील इमाम पटना या जहानाबाद या आस पास के इलाके में अपने किसी संबंधी के घर छिपा हो सकता है। दिल्ली और जहानाबाद की पुलिस ने कल देर रात उसके चचेरे भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।