PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। पटना के पीरबहोर इलाके में फायरिंग की घटना हुई है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीन विवाद में फायरिंग हुई जिस दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संपत्ति विवाद में भाई ने ही भाई के ऊपर गोली चलाई है। घायल व्यक्ति को पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया है। फायरिंग के बाद टाउन डीएसपी और पीरबहोर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।