PATNA : पटना के पूर्व महापौर संजय कुमार ने भंवर पोखर निवासी रिंकू यादव और कन्हाई यादव पर दस लाख रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीरबोहर थाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं उन्होनें बीजेपी कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी है।
संजय कुमार ने बीजेपी ऑफिस के सहयोग कार्यक्रम में पहुंच कर बिहार सरकार के मंत्री विजय सिन्हा से सुरक्षा की गुहार लगायी। संजय कुमार ने बताया कि भंवर पोखर स्थित रीटा रोड साईं कम्युनिटी हॉल का निर्माण बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के विकास फंड के द्वारा करवाया जा रहा है। इसी क्रम में रिंकू यादव जो पानी का कारोबार करते हैं, साई कम्युनिटी हॉल को बनाने का काम हम कर रहे हैं जिस वजह से वह लगातार रंगदारी और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं संजय कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना की आरोपियों से मिलीभगत की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
वहीं आरोपित रिंकू यादव ने फर्स्ट बिहार न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि संजय कुमार जो भी आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है। कम्युनिटी हॉल में ताला मार दिया गया था। इसके बाद हम लोगों ने फिर वह थाने को सूचित किया फिर वह थाना प्रभारी नहीं खुद आकर हम लोग को चाबी मुहैया करवाया था। साथ ही उन्होंने इस कम्युनिटी हॉल के लिए एक कमेटी बनाने की बात की थी हम लोगों ने किसी को धमकी नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि सारा विवाद कम्यूनिटी हॉल को लेकर आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है। इसी को लेकर पूर्व मेयर संजय कुमार से भंवर पोखर निवासी रिंकू यादव और कन्हाई यादव से विवाद चल रहा है।