पटना के मौर्यालोक में खड़ी कार में अचानक लगी आग, मच गयी सनसनी

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Tue, 10 Mar 2020 11:42:37 AM IST

पटना के मौर्यालोक में खड़ी कार में अचानक लगी आग, मच गयी सनसनी

- फ़ोटो

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। पटना के मौर्या लोक में अचानक आग लगने से सनसनी फैल गयी। आग लगने से मौर्या लोक में खड़ी कार धूं-धूं कर जल उठी।


होली की मस्ती में डूबे  लोगों को अचानक आग लगने पर पहले तो लोगों को समझा में ही नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है। फिर जब आग भड़क उठी तो लोगों ने आग बुझाने की असफल कोशिश की। इस बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी। बताया जा रहा कि मौर्या लोक परिसर के पास कबाड़ी खाना में आग लगी है। इसके बाद वहां खड़ी कार इसकी चपेट में आ गयी।


मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आग किन वजहों से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन आग के बाद लोगों में दहशत है।