ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

पटना के महिला थाने में पहुंचकर बोला लड़का: प्लीज मुझे इस लड़की से बचाइये, मेरे साथ की जा रही है जबरदस्ती

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 06:45:39 PM IST

पटना के महिला थाने में पहुंचकर बोला लड़का: प्लीज मुझे इस लड़की से बचाइये, मेरे साथ की जा रही है जबरदस्ती

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना के महिला थाने की थानेदार तब चौंक पड़ी जब उनके पास पहुंचे एक लड़के ने खुद को बचाने की गुहार लगायी। लड़के ने थानेदार से कहा-मैडम, प्लीज मुझे बचाइये. मेरे साथ धोखा हुआ है, अब जबरदस्ती की जा रही है। मुझे इस लड़की से बचा लीजिये। महिला थाना पुलिस लड़का-लड़की की इस गुत्थी को सुलझाने की कवायद में लगी हुई है।


क्या है मामला

मामला शादी का है. महिला थाने में पहुंचे एक युवक ने गुहार लगायी है कि उसकी जबरन शादी करा दी गई है. लड़के ने पुलिस से कहा है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर धोखे से नोटरी के पेपर पर साइन करा लिया गया. होश आया तो लडकी ने कहा कि वह उसकी पत्नी बन गयी है. लड़का कह रहा है कि वह उस लड़की के साथ नहीं रह सकता. लेकिन धोखे से हुई शादी के बाद जब भी वह विरोध जताता है और कहता है कि वहां से चला जायेगा तो लड़की आत्महत्या की धमकी देती है।


महिला थाने में गुहार लगाने वाला लड़का पटना के ही अनीसाबाद का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि लड़की उसके घर के पास की ही रहने वाली है. एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों की जान पहचान हो गयी थी. आपस में दोस्ती औऱ जान पहचान होने के कारण दोनो बाहर मिला भी करते थे. लडके ने पुलिस को बताया कि इसी बीच उसे लड़की का व्यवहार ठीक नहीं लगा. उसके बाद उसने लड़की का फोन रिसीव करना बंद कर दिया. फोन और वाट्सएप पर उसे ब्लाक भी कर दिया। 


धोखे से बुलाकर की शादी

लड़के ने पुलिस को बताया कि जब उसने नंबर ब्लॉक कर दिया तो लड़की उसके घर के लोगों के मोबाइल पर कॉल करने लगी और जान देने की धमकी देने लगी. लड़के ने लड़की के परिजनों से बात करने और उन्हें समझाने की कोशिश की. इसी साल अप्रैल में लड़की के परिजनों ने उसे बात करने के लिए अपने घर बुलाया. लड़के का आरोप है कि लड़की के घर के लोगों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया. उसके बाद नोटरी के पेपर पर साइन करा लिया. नशीले पदार्थ के नशे से जब वह बाहर निकला तो उसे बताया गया कि दोनों की शादी हो गयी है. लड़के ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया है. ये सब शादी ब्याह की खबर मिलने के बाद हुआ. पिछले सात महीनों से वह कोशिश कर रहा है कि लड़की और उसके परिजन ब्याह तोड़ने को राजी हो जायें. लेकिन जब उन्होंने बात नहीं मानी तो लड़के ने पुलिस से गुहार लगायी है। 


मामला सुलझाने में लगी पुलिस

उधर महिला थाने ने मामले को सुलझाने की कोशिश की है. थानाध्यक्ष कुमारी सहचरी ने बताया कि दोनों पक्षों से बात की गयी है. पुलिस की कोशिश है कि दोनों पक्ष आपस में मामले को सुलझा लें लिहाजा उन्होंने राय विचार करने के लिए समय दिया गया है. 28 जनवरी को दोनों पक्षों को फिर से थाने पर बुलाया गया है. उनकी राय जानने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


दहेज का ऑफर मिला

उधर थाने में गुहार लगाने वाले युवक ने बताया कि जब उसने पुलिस से संपर्क साधा तो लड़की के परिजनों ने उसे दहेज का ऑफर दिया है. लड़की वालों ने उसे तीन लाख रुपये और एक बाइक देने का ऑफर देकर शादी नहीं तोड़ने की गुहार लगाई है. लेकिन लड़का कह रहा है कि वह किसी सूरत में ऐसी लड़की के साथ नहीं रह सकता।