1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Nov 2020 08:22:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई है. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां बुलाई गई हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.
घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके की है. जहां लोहानीपुर इलाके में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि एक कबाड़खाने में आग लगी है. जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि आग कैसे लगी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं.