PATNA : राजधानी पटना के 3 मोहल्लों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज फिर बुद्धा कॉलोनी पटेल नगर और AG कॉलोनी में एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पटना में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ मंथन चल रही है. विदेश यात्रा से आने वालों के साथ ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जिनके घर के आस पास कोरोना के मरीज पाए गए हैं.
पटना के एजी कॉलोनी में 36 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आपको बता दें कि AG कॉलोनी में रविवार को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सब एक ही परिवार के लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग कर लोगों की जांच करा रहा है. अब तक 50 से अधिक लोगों की जांच हो गई है. पटना के पटेल नगर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.
पटेल नगर के मानस पथ में 45 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुई है. अब तक मानस पथ में कई लोग काेरोना संक्रमित पाए गए हैं. बुद्धा कॉलोनी में 38 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में राजधानी पटना के इन मोहल्लों में कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है. प्रशासन कीतरफ से लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.