1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jan 2020 09:47:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर राजधानी पटना से है। पटना के जक्कनपुर इलाके में बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंद दिया है।सभी घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही कार ने जक्कनपुर थानाक्षेत्र के दुपुलवा के समीप तीन लोगों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार में चार लोग सवार थे और सभी नशे में धुत थे।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने कार की खोज शुरू कर दी है। आसपास के सभी थानाक्षेत्र को सूचित किया गया है। छापेमारी जारी है।