PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में पटना साहिब विधानसभा इलाके के पटना सिटी अंचल के नगर निगम परिसर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र पर बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स को लाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है.
आदर्श मतदान केंद्र पर जो बुजुर्ग खुद से जाने में असमर्थ हैं, वे भी किसी न किसी मदद या सहारे के मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. एक व्यक्ति अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचा. वीडियो में आप खुद देखिए कैसे यह व्यक्ति अपनी मां को गोद में लेकर मतदान केंद्र के अंदर जा रहा है.
वहीं इस मतदान केंद्र पर कई ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं. जहां लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भाग लेने पहुंच रहे हैं. आदर्श मतदान केंद्र पर महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रही हैं. वहीं स्वक्षता और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बसुंधरा मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जहां वोटर्स को मतदान देकर बाहर निकलने पर पौधा दिया जा रहा है.