पटना के इन इलाकों में दो दिन गुल रहेगी बिजली, 3 घंटे के लिए होगा पॉवर कट

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Dec 2020 11:33:24 AM IST

पटना के इन इलाकों में दो दिन गुल रहेगी बिजली, 3 घंटे के लिए होगा पॉवर कट

- फ़ोटो

PATNA : पटना में करबिगहिया से सटे तीन इलाकों में दो दिन तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी. बिजली विभाग के अनुसार 9 और 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावर ग्रिड क्वार्टर करबिगहिया, न्यू करबिगहिया, इंग्लिशगंज में पॉवर कट रहेगा. इन क्षेत्रों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है. 


बताया जा रहा है कि 9 और 10 दिसंबर को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम 33 KVA लाइन के केबल राइजिंग का काम होगा. इस कारण बिजली की कटौती की जाएगी और बिजली सप्लाई करने वाले आधा दर्जन ट्रांसफार्मर बंद कर दिए जाएंगे. इस वजह से बिजली की कटौती की जाएगी. पटना जंक्शन के करबिगहिया से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग के आस-पास की दुकानों पर इस कटौती का असर पड़ेगा. यहां कई दुकानें हैं जहां बिजली से ही काम होता है. इसमें फर्नीचर और लोहे के शटरिंग और बिल्डिंग की दुकानें हैं. 


इसके अलावा बस स्टैंड के आसपास स्थिति दुकानों पर भी बिजली कटौती का असर पड़ेगा. फिलहाल अभी बिजली विभाग ने दो दिनों की कटौती का शेड्यूल जारी किया है, अगर काम पूरा नहीं हुआ तो इसे बढ़ाने की भी बातें कही जा रही है.