ब्रेकिंग न्यूज़

छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी।

पटना के हीरा पन्ना ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, तहखाने में मिला 75 किलो सोना–चांदी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Nov 2022 12:07:34 PM IST

पटना के हीरा पन्ना ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, तहखाने में मिला 75 किलो सोना–चांदी

- फ़ोटो

 PATNA : राजधानी पटना के बड़े ज्वेलर्स में शुमार हीरा पन्ना के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग पिछले 4 दिनों से हीरा पन्ना ज्वेलर्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी में जुटा हुआ है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी मिली थी कि हीरा पन्ना ज्वेलर्स में टैक्स की बड़ी चोरी की है और इनके पास भारी मात्रा में सोना और चांदी का स्टॉक जमा है। 


आपको बता दें कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से की गई छापेमारी में 75 किलो सोना और चांदी तहखाने से बरामद होने की खबर सामने आई है। बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला चौराहे पर हीरा पन्ना की दुकानें हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी कंपनी के मालिकों ने निवेश कर रखा है। इसे आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।हीरा पन्ना ज्वेलर्स के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह रेड कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 4 दिनों से यहां छापेमारी जारी है और अभी भी प्रॉपर्टी के साथ-साथ अन्य तरह की गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज आयकर विभाग के अधिकारियों को मिल रहे हैं। 

 

हालांकि, अब तक आयकर विभाग ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों की माने तो हीरा पन्ना ज्वेलर्स ने अपनी एक डाकबंगला चौराहे वाली दुकान से जुड़ा गुप्त खाना बना रखा था इसी तरह थाने के अंदर 25 किलो सोना और 50 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गई है यह बरामदगी बोरिंग रोड स्थित दुकानों के अंदर गुप्त बनाए हुए थाने से हुई है इस सोने चांदी को बगैर किसी डॉक्यूमेंट के रखा गया था हालांकि अंतिम तौर पर ये आंकड़ा और ज्यादा बड़ा हो सकता है फिलहाल जो जानकारी मिली है हिरा पन्ना ज्वैलर्स ने 50 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है और आगे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। 


आपको बता दें कि, हीरा पन्ना ज्वेलर्स का पटना में बड़ा जलवा रहा है ज्वेलरी की खरीदारी करने वाले लोग बड़ी तादाद में इस प्रतिष्ठान में पहुंचते हैं  धनतेरस और दिवाली पर एस्से ज्वैलर ने करोड़ों का कारोबार किया है और टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग के पास त्योहारों के बाद ही लीड पहुंची थी  आयकर विभाग के पास यह इनपुट भी पहुंचा कि बगैर डॉक्यूमेंट के सोना और चांदी का बड़ा स्टॉक हीरा पन्ना ज्वेलर्स ने कर रखा है । हैरत की बात, यह है कि हीरा पन्ना जैसे बड़े ज्वैलर जो ग्राहकों से जीएसटी वसूलते हैं और आभूषण की खरीद पर मोटा टैक्स लेते हैं नियमों का हवाला देते हैं लेकिन खुद टैक्स की चोरी में शामिल पाए जाते हैं। फिलहाल इससे छापेमारी को लेकर जिला पन्ना ज्वेलर्स के मालिकों ने चुप्पी साध रखी है उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जो अधिकारिक जानकारी आएगी और ज्यादा चौका सकती है।