पटना के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, खाना खा रहे ग्राहक बाहर भागे

पटना के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, खाना खा रहे ग्राहक बाहर भागे

PATNA : राजधानी पटना के कंकड़बाग मेन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। घटना करीब रात 10 बजे की है। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि कबाब महल की दायीं ओर स्थित जगदेवन प्लाजा अपार्टमेंट भी इसकी चपेट में आ गई। इस घटना में लाखों की संपत्ति के बर्बाद होना का अनुमान लगाया जा रहा है। वहां रखे दो सिलिंडर के भी ब्लास्ट होने की सूचना है। 



इसके अलावा वहां स्थित आदित्य विजन दुकान में भी आग पहुंच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी देर के बाद आग बुझाया जा सका। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाये जाने के बाद भी लोगों के बीच दहशत देखने को मिल रहा था। 



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ कबाब महल के किचन में खाना पक रहा था। तभी अचानक वहां आग लग गई। आग की लपटें देख रेस्टोरेंट में खाना खा रहे ग्राहक और कर्मी बाहर निकल आए। इस दौरान अचानक किचन में ज़ोरदार धमाका हुआ। दरअसल, वहां रखे दो सिलिंडर ब्लास्ट हो गए थे।