पटना के दीघा-मैनपुरा में चलेगा बुलडोजर, अगले तीन महीने में ध्वस्त होगा अवैध निर्माण

पटना के दीघा-मैनपुरा में चलेगा बुलडोजर, अगले तीन महीने में ध्वस्त होगा अवैध निर्माण

PATNA : विधानसभा से इस वक्त बड़ी खबर पटना में अवैध निर्माण को लेकर आ रही है। सरकार ने विधानसभा में ऐलान किया है कि अगले 3 महीने में पटना के अंदर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। पटना के दीघा से मैनपुरा तक के इलाके में बुलडोजर चलने वाला है। सरकार की तरफ से भू राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने आज सदन में इसकी जानकारी दी है।


दरअसल बिहार विधानसभा के प्रश्नोत्तरकाल में आरजेडी के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने दीघा और मैनपुरा तक के इलाके में अवैध निर्माण को लेकर सवाल पूछा था। आरजेडी विधायक ने आरोप लगाया कि गंगा के तराई वाले इलाके में जहां पहले से दीवार खड़ी की गई है उसके अंदर अवैध निर्माण तेजी के साथ हुआ है। सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही है? 


सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि इस मामले में सरकार अवैध निर्माण को तोड़ने की नीति बना चुकी है। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कुछ मामले कोर्ट के अंदर भी हैं। उन्होंने मुजफ्फपुर के अमर पांडे के एक अवैध निर्माण और गाड़ी के शोरूम का हवाला देते हुए कहा कि इन सभी को सरकार आने वाले दिन में तोड़ने वाली है। मामला फिलहाल कोर्ट में है और स्टे लगा हुआ है।


मंत्री रामसूरत राय ने विधानसभा में ऐलान किया कि पटना में अतिक्रमण को तोड़ने के लिए अप्रैल से लेकर जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बुलडोजर चलेगा और किसी का रसूख अवैध निर्माण को बचा नहीं सकता। आपको बता दें कि अतिक्रमण को लेकर मंत्री रामसूरत राय पहले से यह कहते रहे हैं कि बिहार में भी बुलडोजर चलने वाला है।