पटना के डाकबंगला चौराहा के पास स्पा और पार्लरों में रेड, पुलिस के आने से पहले भागे कस्टमर

पटना के डाकबंगला चौराहा के पास स्पा और पार्लरों में रेड, पुलिस के आने से पहले भागे कस्टमर

PATNA: पटना के डाकबंगला चौराहा के पास स्पा और पार्लरों में चल रहे गलत धंधे की सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार को छापेमारी की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कस्टमर मौके से फरार हो गये थे लिहाजा पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी। जिसके बाद वहां काम करने वालों से पुलिस ने पूछताछ की। स्पा और पार्लर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद पुलिस वहां से लौट गयी। 


पुलिस के वरीय अधिकारियों को यह गुप्त सूचना मिली थी कि यहां स्पा और पार्लर के आड़ में गलत काम होता है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने एक टीम का गठन किया और स्पा और पार्लरों की जांच के लिए भेजा। सिटी एसपी के निर्देश पर खुद पुलिस जवानों को लेकर डीएसपी कोतवाली कृष्ण मुरारी डाकबंगला चौराहा स्थित लोकनायक भवन पहुंचे।


जहां चल रहे स्पा और पार्लरों में छापेमारी की गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कस्टमर वहां से निकल गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त को देखते सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि यहां से कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद पुलिस की टीम वापस लौट गयी। पुलिस की रेड से पटना में स्पा और पार्लर चलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया।