Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में BJP के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में झोकी पूरी ताकत Bihar News: बिहार में इस पार्टी के लिए वोट जुटाने वाले को दबंग ने घर में घुसकर पीटा; बच्चों व महिलाओं को भी बनाया अपना शिकार Patna News: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इंदिरा आवास योजना से बना था घर Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार बनी चिंता का विषय Bihar Election 2025: क्या सीमांचल की 24 सीटें बदल देंगी बिहार की सियासत, दांव पर है नीतीश के मंत्री की किस्मत? Bihar Election 2025: कौन आएगा सत्ता में और किसकी पता होगा साफ? दूसरे चरण के मतदान से तय होगी बिहार की सियासत, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें
1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Nov 2021 08:22:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी हुई। लालू प्रसाद यादव की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में पेशी होगी। चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में लालू समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट में पेशी के लिए लालू यादव खुद दिल्ली से सोमवार की शाम पटना पहुंच गए। स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने आरोपियों को सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद लालू यादव पटना पहुंचे।
चारा घोटाले से जुड़े अब तक के सभी मामलों की सुनवाई झारखंड की अदालत में होती रही है। झारखंड की अदालत ने लालू यादव को सजा भी सुना रखी है। सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब बिहार में चारा घोटाला से जुड़े मामलों की सुनवाई शुरू हो रही है। दरअसल आरजेडी सुप्रीमो को आज इस मामले में कोर्ट के अंदर पेश होना है वह बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी से जुड़ा है। बांका ट्रेजरी से फर्जी बिल के जरिए 46 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट के जज प्रजेश कुमार कर रहे हैं।
चारा घोटाले के इस मामले में लालू यादव के पहले जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आर के राणा, बेक जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन समेत 16 आरोपियों की पेशी करा चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अब तक अपने वकीलों के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए थे। यह मामला साल 1996 से चल रहा है। शुरुआत में मुकदमे में 44 अभियुक्त बनाए गए थे लेकिन फिलहाल 28 के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। कई आरोपियों की मौत हो चुकी है। कोर्ट में लालू यादव की शरीर उपस्थिति नहीं होने पर जज ने नाराजगी जताई थी और निर्देश दिया था कि आज यानी 23 नवंबर को लालू यादव कोर्ट में सशरीर शरीर उपस्थित हों।
आपको बता दें कि पटना में इस मामले के बाद रांची की अदालत में भी लालू यादव के खिलाफ एक मामले में सुनवाई शुरू होने वाली है। रांची में डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड रुपए से ज्यादा की अवैध निकासी के मामले में सुनवाई शुरू होने वाली है। 29 नवंबर से लालू की तरफ से बहस की शुरुआत होगी। लालू यादव चारा घोटाला से जुड़े जिन मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं और सजा का ऐलान हो चुका है उसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।