PATNA : लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना में अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। दावा किया जा रहा है कि छठ व्रतियों और उनके साथ आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए गंगा घाटों पर हर संभव इंतजाम रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने पटना के छठ घाटों पर अस्थायी अस्पताल बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही साथ एंबुलेंस की तैनाती भी छठ घाटों के रास्तों पर की जाएगी।
पटना के सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह के मुताबिक के दानापुर से गायघाट तक कुल 37 एंबुलेंस छठ घाटों के पहुंच पदों के आसपास तैनात रहेंगे। इसके अलावा कुल 6 घाटों पर अस्थायी अस्पताल बनाया जा रहा है। पटना के दीघा पाटीपुल घाट, गेट नंबर 91 घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, लॉ कॉलेज घाट और गायघाट पर अस्थायी अस्पताल तैयार किया जा रहा है। मंगलवार यानी आज दोपहर से या अस्पताल काम करने लगेंगे। इन अस्थायी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ लाइफ सपोर्ट सिस्टम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इतना ही नहीं पटना के 30 से ज्यादा घाटों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।
पटना के छठ घाटों के आसपास जो एंबुलेंस तैनात किए जाएंगे उनमें सभी तरह के लाइफ सपोर्ट सिस्टम मौजूद रहेगी। सिविल सर्जन के मुताबिक अस्थायी अस्पताल के आसपास बड़े घाटों के पहुंच पथ पर दो-दो एंबुलेंस जबकि अन्य छोटे घाटों पर एक-एक एंबुलेंस की तैनाती की जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में एंबुलेंस 5 से 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच जाएंगे।