PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर राजधानी पटना से है। जहां होली की खुमारी में डूबे पटना में लूट की घटना सामने आयी है। बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
वारदात पटना के जक्कनपुर थानाक्षेत्र की है। जहां केकशॉप में लूट की कोशिश की गयी है।नकाबपोश अपराधियों ने दुकान पर धावा बोल दिया।वे जल्दबाजी में दिख रहे थे। इसी बीच लूट कर भागने के दौरान मौका-ए-वारदात से ही उन्हें धर दबोचा गया।
पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के पैसे और मॉस्क भी जब्त कर लिया है। हालांकि अपराधियों की इस करतूत ने पुलिस पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। अभी कुछ दिने पहले ही अपराधियों ने पटना में पंजाह नेशनल बैंक में भी लूट की असफल कोशिश की थी।