1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Nov 2022 08:51:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना के एक बड़े अस्पताल में किशोरी के साथ रेप की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित IGIMS अस्पताल की है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। किशोरी जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल पहुंची थी, इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। पीड़िता ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि मुंगेर की रहने वाली पीड़ित किशोरी पटना के मीठापुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है। पिछले कुछ महीनों से उसकी दोस्त की मां का बेली रोड स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोस्त के कहने पर पीड़िता उसकी मां की रिपोर्ट लाने के लिए 7 नवंबर को अस्पताल पहुंची थी। इसी दौरान अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर अतुल ने दरबाजा बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह से पीड़ित लड़की अपनी आबरू बचाकर वहां से भाग निकली।
7 नवंबर को करीब डेढ़ बजे किशोरी अपनी सहेली के साथ उसकी मां का रिपोर्ट लेने के लिए IGIMS पहुंची थी। जैसे ही वह रिपोर्ट लेने के लिए कमरे में पहुंची आरोपी ने उसकी सहेली और वहां मौजूद अन्य लोगों को किसी बहाने से वहां से भेज दिया और दरवाजा बंद करने के बाद जबरन रेप करने की कोशिश करने लगा। काफी मशक्कत के बाद वह आरोपी के चंगूल से भागने में सफल हो गई। पीड़िता की शिकायत पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।