PATNA : बिहार में इन दिनों बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां राजेंद्र नगर इलाके में अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
राजेंद्र नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित छठ धाम अपार्टमेंट में डकैती की वारदात हुई है. घटना के बारे में मिली पहले जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में घुसे अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक डकैतों ने घर के सारे सामान लूट लिए हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.