पटना का बेउर जेल भी छठ के लिए तैयार, दो दर्जन बंदी रखेंगे व्रत

पटना का बेउर जेल भी छठ के लिए तैयार, दो दर्जन बंदी रखेंगे व्रत

PATNA : लोक आस्था के महापर्व छठ की आज से शुरुआत हो गई है. इस महापर्व को जेल के कैदी भी मनाते हैं. जेल प्रशासन की ओर से इसके लिए कैदियों को सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है. बिहार के तमाम जेलों में छठ व्रत करने वाले कैदी हैं. पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में इस साल 23 कैदी छठ व्रत कर रहे हैं. इस दौरान कैदी जेल में ही नहाय-खाय के साथ खरना भी जेल में ही करेंगे. व्रत करने वाले सभी कैदी जेल के ही तालाब पर भगवान सूर्य को अर्घ्‍य देंगे. व्रत करने वाले कैदियों में 14 महिला कैदी हैं, जबकि 9 पुरुष.


बेउर जेल प्रशासन की ओर से व्रत करने वाले कैदियों के लिए नए वस्त्र की व्यवस्था की जाएगी. व्रत करने वाले कैदियों के लिए खरना का प्रसाद और फल की व्यवस्था भी कारा प्रशासन की ओर से की जाएगी. 


काराधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर जेल के अंदर हर धर्म-समुदाय के कैदी मिलकर साफ-सफाई में जुट गए हैं. पूरे जेल परिसर की सफाई की जा रही है. जिस तालाब में अर्घ्‍य देना है उसकी साफ-सफाई की जा रही है. व्रत रखने वाले पुरुष कैदियों को पूजा वार्ड में रखा गया है. व्रती कैदी खुद ही भोजन बनाएंगे.