PATNA : कोरोना महामारी के दौर में पटना हाईकोर्ट वर्चुअल तरीके से काम कर रहा था, लेकिन अब अरसे बाद पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई की शुरुआत होने जा रही है. नए साल में 4 जनवरी से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होगी. फिलहाल दो हफ्तों के लिए व्यवस्था की गई है.
फिजिकल सुनवाई के लिए पटना हाई कोर्ट के 23 कोर्ट रूम को तैयार कर लिया गया है। कोर्ट रूम में केवल वैसे वकीलों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनका केस सुनवाई के लिए लिस्टेड होगा.
इस दौरान हफ्ते में 4 दिन सभी जजों के समक्ष केवल 25 अपराधिक मामलों की अर्जियां ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएंगी. जबकि गुरुवार को सभी जज 25-25 सिविल मामलों की सुनवाई करेंगे. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में भी 25 पीआईएल तथा अन्य मामलों की सुनवाई होगी. अगर यह प्रयोग कारगर रहा तो इस व्यवस्था को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. लेकिन इन सब के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई का सिलसिला जारी रहेगा.
अभी तक की जानकारी के अनुसार अदालत में 8 कुर्सियां ही लगेगी, इसका मतलब है कि 17 वकीलों को खड़े होकर ही काम करना. जजों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक न्याय कक्ष में काफी तब्दीली की गई है. जहां न्यायाधीश बैठेंगे उसे स्टेज का रूप दिया गया है. सभी फाइलों को सैनिटाइजज किया जाएगा.