पटना हाई कोर्ट में जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Jan 2022 11:59:28 AM IST

पटना हाई कोर्ट में जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

- फ़ोटो

PATNA : राजस्थान हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में आज शपथ ग्रहण किया. उन्हें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल हाईकोर्ट शताब्दी भवन के लॉबी में सुबह 11 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 


इस अवसर पर बड़ी संख्या में पटना हाईकोर्ट जज, अधिवक्तागण, विभिन्न अधिवक्ता संघो के पदाधिकारी और हाईकोर्ट के अधिकारीगण उपस्थित थे. जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का जन्म 27 सितम्बर,1964 को हुआ था. उन्होंने बीएससी, एल एल बी  की डिग्री ली. 


2016 में उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. इनके पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में योगदान देने के बाद जजों की संख्या 26 हो जाएगी, जबकि जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं. अभी हाल में ही पटना हाईकोर्ट के जज वीरेंद्र कुमार का स्थानांतरण राजस्थान हाईकोर्ट किया गया हैं. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसा पर उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है.