पटना हाईकोर्ट के 4 अधिवक्ता बने जज, कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की

पटना हाईकोर्ट के 4 अधिवक्ता बने जज, कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की

PATNA: राष्ट्रपति की अनुमति मिलने के बाद कानून मंत्रालय ने पटना हाईकोर्ट के 4 अधिवक्ता को जज नियुक्त किया है। अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार, पुरणेंदु सिंह और सत्यव्रत वर्मा पटना हाईकोर्ट के नए जज के तौर पर नियुक्त किये गये है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।


ऐसे में अब पटना हाईकोर्ट में और 4 नये जज नियुक्त किए गये हैं। इससे पूर्व न्यायिक सेवा के दो अधिकारी को हाईकोर्ट का जज बनाया गया था। साथ ही पटना हाईकोर्ट में विभिन्न हाईकोर्ट के तीन जजों का स्थानांतरण किया गया। वही पटना हाईकोर्ट के एक जज को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया।


पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 19 जज हैं। दूसरे हाईकोर्ट से तबादले के बाद और 4 अधिवक्ता को जज बनाए जाने के बाद पटना हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या अब 26 होगी जबकि 53 कुल स्वीकृत पद है। ऐसे में अभी भी जजों के कई पद रिक्त हैं।