ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बुलाई बड़ी बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बातचीत Four Lane Road :महज 45 मिनट में पूरी होगी राजधानी से इस शहर की दूरी, CM से दिया ख़ास उपहार Life Style: सुबह की यह आदत सफलता में है बड़ी बाधक, जितनी जल्दी हो सके बदल लें Bihar Crime News : नशे का विरोध करना दवा विक्रेता को पड़ा भारी, अपराधी ने सीने में उतारी गोली Nitish Kumar: नीतीश कुमार के 'अटपटे व्यवहार' पर बवाल...मुख्यमंत्री ही बन गए मुद्दा, अंदर से टेंशन में भाजपा...CM का कब-कब दिखा बदला व्यवहार, जान लें.... Bihar News: तेज आंधी और बारिश में गिरी घर की दीवार, परिवार के तीन लोग दबे; महिला की मौत Bihar vidhanmandal: विधानसभा और विधान परिषद में क्या अंतर ? जानिए डिटेल्स Bihar News: देखी है कभी इतनी बड़ी Fish? मछुआरों के जाल में फंसी दो विशालकाय मछली IPL 2025: व्हीलचेयर पर रहूंगा तब भी CSK वाले मुझे स्टेडियम ले आएंगे, आखिर धोनी ने क्यों कही यह बात? Bihar iftaar Politics :बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका, मुस्लिम संगठनों का बड़ा फैसला

पटना: गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का सम्मान समारोह संपन्न, सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत

पटना: गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का सम्मान समारोह संपन्न, सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत

29-May-2022 08:44 PM

PATNA: छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए गोल लगातार प्रयासरत है। रविवार को राजधानी पटना में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पटना जोन से चयनीत छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि गोल संस्थान ने इस वर्ष अपना 25वां साल पूरा किया है। गोल संस्थान पिछले 12 वर्षों से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन कर रहा है। जी.टी.एस.ई. 2022 के दो चरणों के इस परीक्षा के प्रथम चरण में जहां 25,000 छात्रों ने भाग लिया वहीं मुख्य परीक्षा में लगभग 18,000 छात्र क्वालीफाई हुए थे। वेबिनार के माध्यम से उन चयनित छात्रों को रिजल्ट दिया गया। इसके साथ ही जोन लेवल पर चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया।


वर्ग 10वीं से चयनीत विशाल आनंद-ज्ञानोदय, गुरूकुल, पटना, अमित कुमार- रेजोनेन्स इन्टरनेशनल, पटना, वर्ग 9वीं से अंकित राजन द्विवेदी- एस.डी.वी. पब्लिक स्कूल, अमन कुमार- वूडवाइन पब्लिक स्कूल, दरभंगा, वर्ग 8वीं से कौस्तूभ भारद्वाज-माउन्ट लिटेरा जी स्कूल, पटना, उत्कर्ष-रामकृष्ण मिशन, देवघर, वर्ग 6ठीं से ईरा अग्रवाल-ओपेन माइंड बिरला स्कूल, पटना को टैब देकर सम्मानित किया गया।जबकि 10वीं से आयुषी, वर्ग 9वीं से साक्षी कुमारी एवं सत्यम राज, वर्ग 8वीं से अक्षय आन्नद, वर्ग 6ठीं से कुमार अभिक्षित नारायण एवं पलक सूर्यवंशी को कलाई घड़ी देकर सम्मानित किया गया।


वहीं वर्ग 10वीं से योगेश कुमार, ईशा, वर्ग 9वीं से अवी शंकर श्रीवास्तव, कृतिका नारायण, स्वीटी कुमारी, निखिल सिंह, अद्या, अनुराधा प्रकाश, वर्ग 8वीं से दिव्यांशु कुमार, पीयुष कुमार, अखिल सिंह, श्रेष्ठ चन्द्र, वर्ग 7वीं से आदित्य प्रकाश, नीशिका आन्नद, वर्ग 6ठी से आरूही कुमारी,  प्रत्युष साही, श्रेयस सिंह, मो. नफीस को बैग देकर पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रों को पुरस्कार के अलावा मेडेल और सर्टिफिकेट भी दिया गया।


गोल संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन सिंह ने बताया कि आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटीशन की भी तैयारी छात्र साथ में करते हैं। सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उन्होनें कहा कि पिछले 12 वर्षों में जी.टी.एस.ई. में सफल हुए हजारों छात्रों ने नीट, जे.ई.ई., आई.आई.टी., सिविल सर्विसेज तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। करियर काउंसिलिंग की विशेष सुविधा वेबिनार के माध्यम से गोल से प्राप्त किया जा सकता है।


गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि सभी छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों के कड़ी मेहनत, लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति को दिया साथ ही उन सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनके मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण आज छात्रों ने जी.टी.एस.ई. में सफलता प्राप्त किया है। वहीं गोल संस्थान के रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट हेड रहे आनंद वत्स छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि गोल संस्थान के तरफ से आयोजित की जाने वाली जी.टी.एस.ई. परीक्षा गोल संस्थान का (सी.एस.आर.) प्रोग्राम है जो विगत 12 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है।


वैसे छात्र जो मेडिकल या इंजिनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए जी.टी.एस.ई. के आधार पर स्कॉलरशिप दिया जाता है। जिसके आधार पर वह गोल के क्लासरूम प्रोग्राम में एडमीशन ले सकते हैं। साथ ही उन सभी छात्रों के लिए भी एक सुनहरा मौका है कि गोल के स्कॉलरशीप-कम-एडमीशन टेस्ट में भाग लेकर गोल के विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।