पटना : गंगा पर बनेगा एक और सिक्‍स लेन पुल, U.P जाना होगा आसान

पटना : गंगा पर बनेगा एक और सिक्‍स लेन पुल, U.P जाना होगा आसान

PATNA : पटना राजधानी से एक अच्छी खबर आ रही हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में गंगा पर सिक्स लेन बनाने की तैयारी सुरु हो गई है. जिससे उतर बिहार आना जाना आसान हो जायेगा. इसको लेकर DPR तैयार कर लिया गया है. बहुत जल्द पुल निर्माण तैयार हो जायेगा.


बता दें कि पटना के दीघा और सारण के सोनपुर के बीच जेपी सेतु के समानांतर प्रस्तावित पुल अब चार लेन की जगह सिक्‍स लेन का बनेगा. गुरुवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक तथा पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के बीच हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति बनी. जिसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकरी जानकारी दी. 


पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि नए पुल के निर्माण को ले बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने डीपीआर बना लिया गया है. इसको लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और NHAI के वरिष्ट अधिकारीयों की सामने गुरुवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से बैठक हुई. जिसके बाद इस प्रस्ताव पर सहमती बनी.


बताया कि पुल को अब सिक्स लेन का बनाया जाएगा. और यह वायाडक्ट भी केंद्र की खर्च पर बनेगा. पुल के निर्माण में सौ मीटर से लंबे स्पैन के निर्माण के लिए उन्नत तकनीक के अल्ट्रा हाई परफार्मेंस कंक्रीट का उपयोग किया जाएगा. इससे परियोजना की लागत घटेगी. वहीं इस पुल के निर्माण के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण का काम राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी.