1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Dec 2021 06:29:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर तरह-तरह के तरकीब अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की छापेमारी अभियान लगातार जारी है. शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. राजधानी पटना में शराब तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां शराब तस्कर पटना में दूध की आड़ में दारू बेचने का काला धंधा चला रहे थे.
जब पुलिसवाले खुद ग्राहक बनकर पहुंच गए तो इस गोरखधंधे का भेद खुला. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मान चुके हैं कि शराबबंदी को लेकर पटना सहित पूरे बिहार में सख्त अभियान चलाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि पटना में शराब का धंधा चरम पर है. आपको बता दें कि पटना पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देश को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. दूसरी तरफ शराब के धंधेबाज भी रोज-रोज तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.
पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर धंधेबाज को पकड़ा है. पटना पुलिस ने गुरुवार देर शाम को एक खटाल में छापेमारी कर दूध की आड़ में शराब बेचने के मामले का खुलासा किया है. पटना पुलिस ने जब हड़ताली मोड़ के पास छापेमारी की तो अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां दूध के धंधे की आड़ में शराब का कारोबार चल रहा था. छापेमारी में शराब के सैकड़ों पाउच मिले हैं.