PATNA : नए कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए उसके खिलाफ आहूत भारत बंद को लेकर देशभर में अहले सुबह महागठबंधन और जाप के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए है .
भारत बंद को सफल बनाने के लिए शाहाबाद जगदीशपुर से धान की बोरी लेकर पूर्व विधायक सह जाप नेता भाई दिनेश पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे हैं, जहां वे अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
भाई दिनेश का कहना है किसानों के फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिलने की वजह से शाहाबाद का इलाका जो धान का कटोरा है वहां पर धान 800 से एक हजार रुपये बोरी बिक रहा है. जबकि सरकार ने न्यूनतम मूल्य 1800 रखा है. लेकिन आज जब किसानों का धान तैयार है तो उसे खरीदने वाला कोई नहीं है और ना ही उचित मूल्य मिल रहा है. सुबह से ही पटना के डाकबंग्ला चौराहे पर भाई दिनेश बंद के समर्थन में उतरे हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. जिसका असर पूरे देश में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. बिहार में भी बंद के समर्थक कई जगहों पर ट्रेन को रोककर और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.