Patna Crime News: पटना में मॉब लिंचिंग की वारदात से हड़कंप, चोरी के आरोप में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या

Patna Crime News: पटना में मॉब लिंचिंग की वारदात से हड़कंप, चोरी के आरोप में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मॉब लिंचिंग की घटना से हड़कंप मच गया है। चोरी की नीयत से दुकान में घुसे दो युवकों की दुकानदार ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दुकानदार समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना घटना दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन रोड की है।


जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक देर रात दीघा के पॉलसन रोड स्थित ट्रांसफर्मर मरम्मति के दुकान में चोरी करने के लिए घुसे थे, तभी दुकानदार की नजर दोनों के ऊपर पड़ गई। जिसके बाद दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए और सभी ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी।


दुकानदार और अन्य लोगों ने दोनों को जानवरों की तरह पीटा और अधमरा कर छोड़ दिया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनो में कोहराम मच गया है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।