PATNA CRIME NEWS: पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

PATNA CRIME NEWS: पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

PATNA: नवरात्र के अष्टमी के मौके पर लोगों की सुरक्षा के लिए राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस और एनसीसी कैडेट की मुस्तैदी है। इसके बावजूद बेखौफ अपराधियों ने पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिलमी मुरारपुर इलाके में आज दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच सड़क पर गोली चलने के बाद इलाके में भगदड़ मच गई।  


घटना की वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान 19 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में की गयी है। इस घटना ने दुर्गा पूजा में पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी है। 


पुलिस ने बताया की तीन दोस्त शिवा वस्त्रालय में कपड़ा खरीदने गये थे और किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। तभी एक दोस्त ने अपने दूसरे साथी की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये। हालांकि घटना की तस्वीर CCTV में कैद हो गयी है। पुलिस फुटेज को खंगालने में जुटी है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।