Patna Crime News: सोन नदी घाट पर युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था शख्स

Patna Crime News: सोन नदी घाट पर युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था शख्स

PATNA: राजधानी पटना से सटे बिहटा से बड़ी खबर सामने आ रहा हैं, जहां मछली पकड़ने गए युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी की है।


युवक की पहचान अमनाबाद गांव निवासी भुअर महतो के बेटे अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। मृतक अमरजीत के शादी इसी साल अप्रैल महीने में हुई थी। अमरजीत के मौत के बाद उसकी पत्नी और उसके घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है।


जानकारी के अनुसार, मृतक अमरजीत कुमार अपने साथी कंचन कुमार और विकास कुमार के साथ बीती रात अमनाबाद सोन नदी में मछली पकड़ने गया था, तभी अज्ञात लोगों के द्वारा सोन नदी घाट पर गोली चलाई गई जिसमें एक गोली अमरजीत कुमार को लग गई। गोली लगने से मौके पर ही अमरजीत की मौत हो गई। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। 


इससे पहले भी बालू माफिया के गोली से अमनाबाद और पथलौटिया सोन नदी बालू घाट पर 2023 से लेकर अब तक पांच लोगों की हत्या हो चुकी हैं। बालू के अवैध खनन को लेकर के बालू माफिया के बीच आय दिन गोली बारी होते रहता हैं। यहीं कारण स्थानीय लोगो पर खतरा मंडराते रहता हैं। फिलहाल घटना के बाद एक बार फिर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ हैं।