Patna Crime News: पटना में नशे का काला कारोबार! भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट; वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा

Patna Crime News: पटना में नशे का काला कारोबार! भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट; वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा

PATNA: बिहार में शराबबंदी के बाद दूसरे नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा हैं। शराब की जगह लोग सूखे नशा का इस्तेमाल करने लगे हैं। पटना में सूखे नशा का कारोबार बेरोकटोक फल-फूल रहा है। ताजा मामला पटना से सटे बिहटा से सामने आया है, जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो हजार पुड़िया स्मैक को बरामद किया है।


दरअसल, राजधानी पटना से सटे बिहटा में सूखे नशा का कारोबार तेजी से फैल रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बिहटा में नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर बिहटा पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की थी। इसी दौरान अम्नाबाद बांध के पास दो हजार स्मैक की पुड़िया के साथ दो तस्करों  को गिरफ्तार किया। 


दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वाहन चेकिंग लगाया गया, जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोगों से पूछताछ की गई। बाइक की तलाशी के दौरान दो हजार पुड़िया स्मैक मिला जिसके बाद बिहटा पुलिस दोनों कारोबारी को थाना ले आई और उस से पूछताछ किया गया।


डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजीव नगर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार और दीदारगंज के फतेहपुर निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। इन लोगो के पास से दो मोबाइल फोन और बाइक को जब्त किया गया हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कौन-कौन लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं।