1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Dec 2021 01:35:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश जदयू में शामिल हो गए हैं. आपको बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुभानंद को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. बताया जा रहा है कि शुभानंद मुकेश के साथ कई कांग्रेसी नेता भी जदयू पार्टी में शामिल हुए हैं. बिहार के सियासी गलियारे में यह बड़ा फेरबदल माना जा रहा है.
आपको बता दें कि कांग्रेस दिग्गज रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश के साथ ही भभुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे शंभू सिंह पटेल भी आज जदयू में शामिल हो गए. हाल ही में सदानंद सिंह का निधन हुआ है. उनके बेटे के जदयू में जाने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे. दरअसल पिता सदानंद सिंह की बीमारी के वक्त ही उनके बेटे और समर्थकों ने कांग्रेस नेतृत्व के व्यवहार पर नाराजगी जताई थी.
वहीं जदयू में शामिल होने के बाद शुभानंद मुकेश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है. इस अवसर पर जदयू के कई दिग्गज नेता मौजूद थें.
