Bihar News: रिश्वत में वाशिंग मशीन और कैश लेते गिरफ्तार हुए दारोगा साहेब, निगरानी ने कुछ ऐसे दबोचा Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400
1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Apr 2022 09:29:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना सिटी में लगातार हो रही हत्या की वारदातों के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने शुक्रवार को सिटी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के युवा अध्यक्ष राजू दानवीर ने पुलिस और प्रशासन ने पटना सिटी में शांति व्यवस्था बहाल कर अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई नहीं की जाती है तो जन अधिकार पार्टी व्यापक आंदोलन चलाएगी। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पीड़ितों के लिए लगातार लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं।
राजू दानवीर ने कहा कि पटना सिटी की जनता सरकार को सालाना 1000 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देती है, लेकिन फिर भी सरकार को उनकी सुरक्षा की चिंता नहीं है। सभी खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। नतीजा यह है कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और पटन देवी की धरती पटना सिटी रक्तरंजित हो गया। पिछले 5 दिनों में 5 लोगों की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। उन्होंने पूछा कि आखिर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है।
राजू दानवीर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को क्राइम के मामले में कश्मीर से भी बद्दतर बना दिया है। प्रदेश में अपराधियों और पुलिस दोनों की शिकार निर्दोष जनता हो रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार शराबबंदी को जिद बनाकर हेलीकॉप्टर से शराब खोजने की बात करती है लेकिन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रही है।
राजू दानवीर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रमोद वागला, सन्नी समेत जितने भी लोगों की हत्या हुई हैं, उन सभी मामलों में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो। स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाए और अब तक जिनकी भी हत्या हुई है, उनके परिजनों को सरकार मुआवजा देने का काम करे। इसके साथ ही व्यवसायियों को आर्म्स के साथ साथ सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाये। इस धरना कार्यक्रम में जाप के कई नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।