पटना में कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 लाख का कुरकुरे और सामान जलकर राख

पटना में कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 लाख का कुरकुरे और सामान जलकर राख

PATNA : राजधानी के पटना सिटी स्थित कुरकुरे की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगी की इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 10 लाख रुपये के कुरकुरे और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 8 बड़ी और छोटी गाड़ियां पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया.


घटना पटना सिटी के साहिब ओवर ब्रिज पुल की है. यहां पुल के पास कुरकुरे की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई.फैक्ट्री में रखे ज्वलन शील पदार्थ के कारण आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल गई. सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों ने देखा कि फैक्ट्री में आग लगी हुई है.


राहगीरों ने फौरन इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने और फायर ब्रिगेड को दी. घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की आठ बड़ी और छोटी गाड़ियां पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगलगी की घटना में फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गया. आगलगी का कारण हाइटेंसन तार से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है. 


कुरकुरे फैक्ट्री के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस आगलगी में दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड के कर्मी अजय कुमार ने बताया कि कुरकुरे फैक्ट्री में आग लगी थी. आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल गई थी. फैक्ट्री में लगी आग पास के एक गैराज तक पहुंच गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.