1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jan 2020 11:29:03 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी बीच पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. पटना बेउर जेल में दानापुर के एक बिजनेसमैन का मर्डर की साजिश रचने का खुलासा पटना पुलिस ने किया है. व्यवसायी की हत्या के लिए शूटर को 3 लाख रुपये की सुपारी देने का भी पुलिस ने खुलासा किया है.
मर्डर करने पहुंचे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
पटना पुलिस ने 4 कांट्रैक्ट किलर को दबोचा है. पकड़े गए अपराधियों में कुख्यात किलर दीपू राय भी शामिल है. दीपू राय अपने चार साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दानापुर-खगौल रोड में हाईटेक हॉस्पिटल के पास दीपू अपने साथियों के साथ किसी बड़ी अपराध की साजिश रच रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फौरन छापेमारी करते हुए दीपू को उसके तीन साथियों के साथ अरेस्ट कर लिया. जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 3.15 बोर की 5 और 7.65 बोर की 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए.
बेउर जेल में रची गई हत्या की साजिश
दानापुर के एक बिजनेसमैन की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि पटना बेउर जेल में इस इसकी साजिश रची गई. मिली जानकारी के मुताबिक बेउर जेल में बंद अरविंद पासवान और अविनाश श्रीवास्तव ने व्यवसायी की हत्या के लिए गिरफ्त चारो अपराधियों को तीन लाख की सुपारी दी थी. इसके बाद चारो अपराधी हथियार से लैस होकर व्यवसायी के आने का इंतजार कर रहे हे. एसएसपी ने बताया कि जेल के अंदर बंद दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
मर्डर के लिए 3 लाख की ली सुपारी
कुख्यात दीपू राय के साथ अरेस्ट तीनों अपराधियों की पहचान चीकू कुमार, अर्जुन सिंह और राजेश कुमार के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि इनलोगों की किसी शख्स की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी ली थी. कुख्यात दीपू के ऊपर पटना के कई थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया कि चर्चित तनवीर हत्याकांड और सेठी हत्याकांड में भी दीपू शामिल था. कुख्यात दीपू पहले भी जेल जा चुका है.