पटना बाजार समिति में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

पटना बाजार समिति में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

PATNA :  राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने फल मंडी में ताबड़तोड़ फायरिंग की है. एक के बाद एक कुल 14 राउंड गोली चली है. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पटना पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना इलाके की है, जहां बाजार समिति स्थित फल मंडी में अपराधियों ने ताबड़तोड़ 14 राउंड फायरिंग की है. बदमाशों के इस कांड में दूसरे राज्यों से फल लेकर आए ट्रकों और ड्राइवर्स को निशाना बनाया है. फायरिंग के दौरान फल मंडी में खड़े ट्रकों को निशाना बनाया गया है. 


इस वारदात के बाद फल कारोबारी दहशत में हैं. अपराधियों की चलाई गई गोली लगने से एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है. हालांकि उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है. पटना फूड एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद के अनुसार बदमाशों ने फायरिंग के दौरान कल रात ड्राइवर्स का पैसा लूट लिया, उनके मोबाइल छीन लिए गए. नजदीक में ही बहादुरपुर थाना है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची भी. लेकिन, पुलिस ने सभी आसामाजिक लोगों को भगा दिया. डर की वजह से फलों से भरी एक ट्रक अनलोड नहीं हो पाई. ड्राइवर ट्रक लेकर वापस चला गया. 


शशिकांत का आरोप है कि बाजार समिति इलाके में खुलेआम शराब बेची जाती है, पर बगल में थाना होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. इस पूरे मामले पर पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार से बात की गई. उनके अनुसार पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच की. सिटी एसपी के अनुसार एक ट्रक ड्राइवर ने पहले लोकल लड़के की पिटाई कर दी थी. उसे लोहे के रॉड से मारा था. लोकल लड़का भी घायल है, उसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस ने माना है कि लोकल लोगों ने फायरिंग की है, मगर 14 राउंड नहीं. कारोबारियों के बयान पर बहादुरपुर थाना में कंप्लेन दर्ज कर ली गई है.