पटना : बड़े स्कूलों में एडमिशन के लिए आज से भागमभाग, जान लीजिए अपडेट

पटना : बड़े स्कूलों में एडमिशन के लिए आज से भागमभाग, जान लीजिए अपडेट

PATNA : राजधानी पटना में छोटे बच्चों के लिए मिशन एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है. पटना के बड़े प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आज से भागमभाग शुरू हो गया है. पटना के सेंट माइकल स्कूल में आज यानी मंगलवार से फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. स्कूल की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म लिए जा सकते हैं. फॉर्म को ऑनलाइन मोड में 13 दिसंबर तक भरा जाएगा सेंट माइकल स्कूल में फॉर्म की कीमत 800 रुपये रखी है. ऑनलाइन तरीके से ही पेमेंट किया जा सकता है.


सेंट माइकल स्कूल में एलकेजी के लिए कुल 240 सीटों पर एडमिशन होगा. एडमिशन लेने वाले बच्चों की उम्र 31 मार्च 2022 को 4 साल पूरी होनी चाहिए. दूसरी तरफ से मैरी वार्ड किंडरगार्डन में एलकेजी में एडमिशन से जुड़ी जानकारी 8 दिसंबर को जारी होगी. यहां ऑफलाइन मोड में एडमिशन लिया जाएगा यहां भी कुल 240 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे और फॉर्म की कीमत 700 रुपए होगी.


पटना डीपीएस समेत अन्य बड़े स्कूलों में भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. डॉन बॉस्को प्राइमरी के लिए 13 दिसंबर से नामांकन फॉर्म भरे जा सकेंगे.