पटना पुलिस ने 3 हथियार सप्लायरों को किया अरेस्ट, राजेंद्र नगर से पिस्टल और 2 मैगजीन के साथ दबोचा

पटना पुलिस ने 3 हथियार सप्लायरों को किया अरेस्ट, राजेंद्र नगर से पिस्टल और 2 मैगजीन के साथ दबोचा

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने 3 हथियार सप्लायरों को अरेस्ट किया है. तीनों अपराधियों को राजेंद्र नगर इलाके से हथियार के साथ दबोचा गया है. पुलिस गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर बेगूसराय पुलिस ने भी हथियार स्मगलिंग का एक बड़ा खुलासा करते हुए 3 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और 6 मैगजीन के साथ अरेस्ट किया.


माल डिलीवरी के दौरान पुलिस ने दबोचा
पहला मामला राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके की है. जहां अंटाघाट आने वाले राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 से 3 हथियार सप्लायरों को दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन बरामद किये गए हैं. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दरगाह इलाके के रहने वाले शहजाद, दीपू और मोहम्मद अलाउद्दीन के रूप में की गई है. पूछताछ में अपराधियों ने कबूला कि 30 हजार रुपये में हथियार का सौदा हुआ था. जिसे ये लोग माल डिलीवर करने जा रहे थे.


बेगूसराय में हथियार तस्कर अरेस्ट
दूसरा मामला बेगूसराय जिले के साहेब कमाल थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने एक हथियार तस्कर को भारी मात्रा में हथियार के साथ अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हथियार सप्लायर कुमार गौरव मुंगेर जिला के धरहरा का रहने वाला है. बताया जाता है कि कुमार गौरव हथियार तस्करी करने के लिए साहेबकमाल आया हुआ था. बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 3 पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 6 मैगजीन बरामद किया गया है.