PATNA : एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जिप्सी को रौंद दिया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना पटना के बेउर मोड़ के पास गर्दनीबाग की है.
मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रक तेजी से आकर उलट गया जिसमें ये घटना हुई. सुबह 4 :30 की घटना है. थाना की जिप्सी में 3 पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. 2 घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम जिप्सी पर रात्रि पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. जिप्सी में कुल पांच पुलिसकर्मी सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा ने पीछे से पेट्रोलिंग जिप्सी को टक्कर मारी और रौंद दिया. दुर्घटना के बाद हाइवा भी वहीं पलट गया. हाइवा की चपेट में आने से जिप्सी में सवार कुल पांच पुलिसकर्मियों में से तीन की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.
मृतक
1 राजेश ड्राइवर
2 प्रभु साह सिपाही
3 पोखराज सिपाही
घायल
1 सियाशरण पासवान ए एस आई
2 श्री कांत सिंह सिपाही
दुर्घटना के दौरान हाइवा से रगड़ खाकर जिप्सी में आग भी लग गई थी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग बुझाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने साथियों को जिप्सी के नीचे से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिसकर्मियों के साथ दुर्घटना की सूचना पर सचिवालय पुलिस के एएसपी भी मौके पर पहुंचे. वे दुर्घटना की स्थितियों की पूरी जांच कर रहे हैं.