पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, रात की उड़ानें बंद.. 48 जोड़ी फ्लाइट का ऑपरेशन

पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, रात की उड़ानें बंद.. 48 जोड़ी फ्लाइट का ऑपरेशन

PATNA : मौसम में बदलाव के साथ पटना एयरपोर्ट में विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है. पटना एयरपोर्ट से अब रात के वक्त उड़ानों को बंद कर दिया गया है. सुबह को हादसे को देखते हुए फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ टाइमिंग भी बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट से अब 48 जोड़ी फ्लाइट का ऑपरेशन होगा जो पहले की तुलना में कम है एयरपोर्ट प्रशासन ने 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए यह शेड्यूल जारी किया है.


1 से 16 नवंबर के बीच पटना एयरपोर्ट से 65 जोड़ी फ्लाइट का ऑपरेशन किया गया. छठ और दिवाली के मौके पर पैसेंजर की तादाद को देखते हुए फ्लाइट की संख्या बढ़ाई गई थी लेकिन 17 नवंबर से देर रात की 7 जोड़ी फ्लाइटों को बंद कर दिया गया और 1 दिसंबर से अब फ्लाइटों में और कटौती को की जा रही है.


1 दिसंबर से पटना से चंडीगढ़ के बीच डायरेक्ट फ्लाइट बंद कर दी जाएगी साथ ही साथ एयरपोर्ट ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक गुवाहाटी से सुबह पटना आने वाली फ्लाइट अमृतसर रवाना होगी दिल्ली की पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी.