PATNA : पटना एम्स में अब कोरोना वैक्सीन परीक्षण का तीसरा चरण कल से यानि गुरुवार से शुरू हो जाएगा. इसके लिए कोई भी वालंटियर बन सकता है. इस बारे में डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि दो चरणों में 90 वालंटियर पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा चुका है.
लेकिन अच्छी बात यह है कि अबतक किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है. जिसके बाद आईसीएमआर ने तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी है. तीसरे चरण में 1000 वालंटियर पर वैक्सीन परीक्षण करने का लक्ष्य है.
पहला डोज से दूसरे डोज का अंतराल 28 दिन का होगा. इसके लिए 18 साल से 55 साल तक के लोगों पर परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए 0.5 एमएल दवा दी जाएगी.यदि आप भी कोरोना वालंटियर बनने की इच्छा रखते हैं तो एम्स पटना ने नंबर जारी किया है, इसपर कॉल करते आप वालंटियर बन सकते हैं. 9471408832, 9919688888 मोबाइल नंबर पर कॉल करते वैक्सीन परीक्षण का हिस्सा बने.