1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 08:16:46 AM IST
- फ़ोटो
DESK : पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन ट्रायल का दूसरा चरण चल रहा है. इसके तहत शुक्रवार को 16 लोगों का टीका का दूसरा डोज दिया गया. वैक्सीन देने से पहले गुरुवार से ही सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था.
जिसके बाद शुक्रवार को सभी को डॉक्टर की निगरानी में अपने देश में विकसित कोवैक्सीन का टीका दिया गया. स्वदेश में बनाए गए इस टीके को भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित किया गया है.
पूरे देश में इस टीके का दूसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. पटना एम्स सहित देश के 13 प्रतिष्ठित संस्थनों में इसका ट्रायल चल रहा है.पटना एम्स में इसका पहला डोज का सफल परीक्षण हुआ है. किसी पर भी इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है.