1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Oct 2019 01:33:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र में जलजमाव को लेकर बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा से मिलने पहुंचे हैं। रामकृपाल यादव ने दानापुर सहित अपने संसदीय क्षेत्र के जलजमाव ग्रस्त इलाके के लोगों को जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग रखी है।
दो दिन पहले रामकृपाल यादव ने पटना में जलजमाव के लिए अधिकारियों के निकम्मेपन को जिम्मेदार ठहराया था। रामकृपाल यादव ने कहा था कि अगर वह अपने संसदीय क्षेत्र में जाएंगे तो लोग इतने नाराज हैं कि वह उन्हें गालियां देंगे।
मंत्री सुरेश शर्मा से मुलाकात के दौरान रामकृपाल यादव के साथ उनके संसदीय क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। दानापुर सहित पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अन्य इलाकों में पटना का पानी निकाले जाने के कारण बुरी स्थिति बनी हुई है।