पति ने पत्नी के खाने में मिलाया जहर, अवैध संबंध का विरोध करने पर ले ली जान

1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Fri, 15 May 2020 10:22:18 AM IST

पति ने पत्नी के खाने में मिलाया जहर, अवैध संबंध का विरोध करने पर ले ली जान

- फ़ोटो

BAGAHA: बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। पत्नी के खाने में जहर मिला कर पति ने उसे खिला दिया। महिला की जहरीला खाना खाने से जान चली गयी। महिला बार-बार अपने पति के अवैध संबंध का विरोध कर रही थी। 


हत्या की ये वारदात चौतरवा थाना के चैनपुर से सामने आ रही है। जहां पति ने पत्नी के आरोपों से परेशान होकर भयानक कदम उठा लिया। पति पर मृतका माधुरी देवी बार-बार अवैध संबंध का आरोप लगाकर विरोध कर रही थी। इसी दौरान पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। 


पति ने पत्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिए खाने में जहर मिला कर खिला दिया। जहरीला खाना खाने के बाद पत्नी की मौत हो गयी। इस दौरान आरोपी पति फऱार हो गया। इस संबंध में मृतका के पिता सुखल शर्मा के बयान पर जहर देकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं  पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।