पटना: पत्नी को जबरदस्ती पोर्न वीडियो दिखाता था पति, विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा

पटना: पत्नी को जबरदस्ती पोर्न वीडियो दिखाता था पति, विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा

PATNA: राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. महिला हेल्पलाइन में पति-पत्नी के बीच का मामला पहुंचा है. बोरिंग रोड इलाके में रहने वाली पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वो पति की पोर्न देखने की लत से परेशान हो गई है. पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पति जबरदस्ती उसे भी पोर्न दिखाता है, जिसका विरोध करने पर पति ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.


पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी को महिला हेल्पलाइन से गुहार लगानी पड़ी. आरोपों के मुताबिक पति हर रोज अश्लील वीडियो पत्नी को जबरदस्ती दिखाकर उसे टॉर्चर करता था. हद तो तब हो गई जब पति अपने बच्चों के सामने भी पोर्न वीडियो देखने से बाज नहीं आता है. 


महिला हेल्पलाइन में मामला पहुंचने के बाद पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. काउंसलिंग के बाद पति ने कबूला कि उसे अश्लील वीडियो देखने की लत लग गई है. वहीं महिला ने ये कहा कि जब तक पति की ये बुरी आदत नहीं छूटेगी वो उसके साथ नहीं रहेगी. पत्नी ने अपने पति पर अननैचुरल सेक्स करने का भी आरोप लगाया है. जिससे परेशान होकर वो ससुराल छोड़कर मायके आ गई. फिलहाल महिला हेल्पलाइन ने पति की काउंसलिंग कर दोनों के रिश्ते को बचाने की कोशिश की है.