घरवाली और बाहरवाली के साथ रहना चाहता था पति, पत्नी के रहते गर्लफ्रेंड से रचाई दूसरी शादी

घरवाली और बाहरवाली के साथ रहना चाहता था पति, पत्नी के रहते गर्लफ्रेंड से रचाई दूसरी शादी

PATNA : साल 1998 में आई अनिल कपूर, रवीना टंडन और रंभा की मूवी 'घरवाली-बाहरवाली' आपको तो याद होगी. जिसमें लव ट्रैंगल की स्टोरी काफी चर्चित हुई थी. अगर नहीं भी आपने 2016 में इस मूवी का भोजपुर रीमेक तो जरूर देखा होगा. इस मूवी में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और रानी चटर्जी के साथ-साथ नमित तिवारी यानी कि ‘चिंटू’ घरवाली के रहते बाहरवाली के साथ इश्क़ लड़ाते देखे गए थे. बिहार के शेखपुरा जिले से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जिसकी कहानी इन फिल्मों की स्टोरी से बिलकुल मिलती-जुलती है. 


प्रेमिका से रचाई शादी
घटना शेखपुरा जिले की है. जहां प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. क्योंकि पहली पत्नी के रहते पति ने किसी दूसरी लड़की से शादी रचा ली. पत्नी से चोरी-छिपे पति ने किसी गैर लड़की से शादी तो रचा ली. लेकिन जब पहली पत्नी को यह पता चला, तो वह इस मामले को लेकर थाने पहुंच गई. 


पहली पत्नी को अंधेरे में रखा
शेखपुरा के नगर थाना इलाके की रहने वाली शबनम कुमारी इन दिनों अपने परिजनों के साथ मायके में रहती है. शबनम ने बताया कि कैसे उसके पति ने उसे अंधेरे में रखकर किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली. पीड़िता शबनम ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक शेखपुरा के नगर इलाके के खांडपर मोहल्ला में रहने वाले उपेंद्र  कुमार की शादी शबनम के साथ हुई थी. शबनम ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका परित्याग कर पति ने दूसरी शादी रचायी है.


धोखेबाज पति को तलाश रही पति
महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया की महिला के बयान पर मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है. आरोपी पति उपेंद्र  कुमार और उसकी दूसरी पति को भी पुलिस तलाशने में जुटी हुई है.