BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने एक चौकीदार की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफन कर दिया था लेकिन पुलिस ने जमीन खोदकर मृतक चौकीदार के शव को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के मंडीहा गांव की है।
मृतक की पहचान मटियरिया थाना में कार्यरत चौकीदार प्रभु राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चौकीदार प्रभु राम के हत्या कर लाश गायब करने के मामले में गौनाहा थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड के नामजद आरोपी वीरेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और चौकीदार प्रभु राम की हत्या कर शव को घर के पीछे स्थित गन्ना के खेत में दफन करने की बात कही। वीरेंद्र उरांव के निशानदेही पर पुलिस ने शव को गन्ना के खेत से बरामद कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। FSL के टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है।
गिरफ्तार वीरेंद्र उरांव ने बताया कि बीते 22 सितंबर को कोई उसके घर का दरवाजा खटखटा रहा था। कई बार पूछने पर भी मृतक प्रभु राम ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जंगली जानवर समझकर अंधेरे में लोहे का सरिया पीछे से चला दिया, जो मृतक के पीठ में घुस गया और प्रभु राम की मौत हो गई। पुलिस के डर से शव को ले जाकर गन्ने के खेत में दफना दिया।
रिपोर्ट- संतोष कुमार