Pashchim champaran: पश्चिम चंपारण में शौच के लिए घर से निकली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की शाम युवती घर से बाहर सुनसान जगह पर गई थी, तभी युवक ने जबरन उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, पश्चिम चंपारण के एक गांव की रहने वाली 18 साल की युवती शनिवार की देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। गांव के बाहर स्थित बांसवाड़ी की तरफ लड़की जा रही थी तभी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाले आरोपी भोला कुमार ने उसका रास्ता रोक लिया। उसे जबरन उठाकर पेड़ के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। किसी तरह से लड़की घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। धीरे-धीरे बात पूरे गांव में फैल गई और गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को धर दबोचा। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है।