MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में तस्करों को शराब तस्करी करने से रोकना एक युवती को काफी महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। शराब तस्करों ने युवती को अगवा कर उसकी हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका कर फरार हो गए। घटना चिरैया थाना के बैधनाथपुर की है।
मृतक युवती की पहचान बैधनाथपुर गांव निवासी हरि ठाकुर की बेटी नीति कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के चचेरे भाई राजू ठाकुर ने बताया कि शराब तस्कर घर के बाहर गाड़ी लगाकर शराब की तस्करी करते थे। नीति द्वारा बार बार मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहे थे।
तस्करों ने नीति को गायब कर दिया और बुधवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बाद मृतक लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे मामले पर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने संदिग्ध मौत को लेकर कहा कि हत्या के एंगल से जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट- सोहराब आलम